शरद पाठक, छिंदवाड़ा। जहरीले सिरप कांड मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से एसटीएफ ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है। वहीं पेशी के दौरान पीड़ित परिवारों ने कोर्ट में जमकर हंगामा किया। उन्होंने ज्योति सोनी को फांसी देने के नारे भी लगाए।

जहरीले सिरप कांड में एसटीएफ ने आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस 5:30 बजे ज्योति सोनी को न्यायालय लेकर पहुंची। पेशी के दौरान पीड़ित परिवार ने नारे लगाते हुए विरोध किया। उन्होंने आरोपी को फांसी देने के नारे लगाए। पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड के लिए आग्रह किया। न्यायालय ने ज्योति सोनी को तीन दिनों की पीआर पर भेजा।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में फिर 5 माह की बच्ची की गई जान: परिजनों ने कफ सिरप से मौत का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत

अपना मेडिकल स्टोर की संचालक है ज्योति सोनी

गौरतलब है कि ज्योति सोनी अपना मेडिकल स्टोर परासिया की संचालक है। इस दुकान से जहरीले सिरप कोल्ड्रिफ की बिक्री की गई थी। ज्योति सोनी के पति डॉ प्रवीण सोनी अभी जेल में है। अपना मेडिकल के केमिस्ट और डीलर भी जेल में है। दवाइयां कहां से कब आई किसको बेची गई, इसके हिसाब किताब को लेकर एसटीएफ दुकान संचालिका से पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ें: MP कफ सिरप कांडः दिग्विजय सिंह ने PM मोदी को पत्र लिख सिटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की

अब तक 7 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन, कंपनी की केमिस्ट माहेश्वरी डीलर राजेश सोनी, केमिस्ट सौरभ जैन एमआर सतीश वर्मा और अब दुकान संचालिका ज्योति सोनी को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि जहरीले सिरप से 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H