हरिद्वार. कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. हरकी पैड़ी में लाखों श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचकर पवित्र गंगा स्नान कर रहे हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और जिस्म का सौदाः कमरे में युवक और युवतियां बुझा रहे थे हवस की आग, कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग

बता दें कि रात के पहले पहर से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, जबकि ब्रह्म मुहूर्त में हरकी पैड़ी पर डुबकी लगाने वालों की लंबी कतारें लग गईं. ठंडी हवाओं और सर्द मौसम के बावजूद भक्तों की आस्था ठंडी नहीं पड़ी. गंगा तट पर “हर-हर गंगे” के जयकारे गूंज उठे. धार्मिक परंपराओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का दिन देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवता स्वयं धरती पर उतरकर गंगा में स्नान करते हैं.

इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर मौत का कहरः ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 1 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग

वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. सुरक्षा के लिए हरकी पैड़ी सहित सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, वहीं महिला घाटों पर महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है. यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए बाहरी पार्किंग से लेकर घाटों तक पुलिस मुस्तैद है. भक्ति, सुरक्षा और अनुशासन के संग हरिद्वार आज पूरी तरह आस्था के रंग में रंगा नजर आ रहा है.