चमोली. बद्रीनाथ धाम में बुधवार को सुबह बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. ये दृष्य देखते ही बन रहा है. इस बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. वहीं केदारनाथ में भी बर्फबारी से मंदिर और आसपास के भवन बर्फ से ढक चुके हैं.

बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को 2:56 मिनट पर बंद होंगे. इस दौरान विधि विधान से सारे अनुष्ठान के बाद कपाट बंद किए जाएंगे. इस साल अब तक चारधाम यात्रा के लिए रिकार्ड श्रद्धालु पहुंचे. केदारनाथ धाम में 1 अक्टूबर तक 16 लाख 2 हजार 420 श्रद्धालु, गंगोत्री धाम में 7 लाख 5 हजार 492 श्रद्धालु और यमुनोत्री धाम में 6 लाख 4 हजार 434 श्रद्धालु पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें : Rajat Jayanti Uttarakhand: सीएम धामी ने राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ, कहा- जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध

वहीं बद्रीनाथ धाम की बात की जाए तो यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या 14 लाख के पार है. इसी तरह हेमकुंड साहिब में 2 लाख 67 हजार 664 श्रद्धालु पहुंचे हैं. अगर सभी जगह को मिलाकर देखा जाए तो अब तक 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है.