Bihar Elections 2025: रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी गायक रितेश पांडेय पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। चुनावी माहौल के बीच यह कार्रवाई प्रशासन की सख्ती का बड़ा संकेत माना जा रहा है।

पूरा मामला कोचस थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात मजिस्ट्रेट ने रितेश पांडेय के रोड शो के दौरान गाड़ियों की संख्या में गड़बड़ी देखी और इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के मुताबिक, रितेश पांडे ने जितनी गाड़ियों की अनुमति ली थी, रोड शो में उससे काफी अधिक वाहन शामिल किए गए। इसे आचार संहिता का सीधा उल्लंघन माना गया है।

बताया जा रहा है कि इस रोड शो में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार, जैसे डिंपल सिंह, आर्यन बाबू और अन्य सितारे भी मौजूद थे। स्टार कलाकारों की मौजूदगी की वजह से भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई। प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति इतनी बड़ी भीड़ और अतिरिक्त गाड़ियों का इस्तेमाल चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है, इसलिए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल, आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। लेकिन इतना तय है कि प्रशासन इस बार नियमों और सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है, चाहे मामला किसी पार्टी या फिर बड़े स्टार से ही क्यों न जुड़ा हो।

बता दें कि जन सुराज से रितेश पांडे के करगहर सीट से चुनाव लड़ने पर यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी बशिष्ठ सिंह, महागठबंधन से कांग्रेस के संतोष मिश्रा, और जन सुराज से रितेश रंजन पांडेय चुनावी मैदान में हैं। 2020 के चुनाव में कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने लगभग 4000 वोटों से जीत दर्ज की थी। महागठबंधन ने एक बार फिर से उनपर भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें- ‘यह गंभीर संकट का विषय’, राहुल के ‘हाइड्रोजन बम’ पर सांसद मनोज झा का बड़ा बयान, कहा- भ्रष्टाचार के जरिए लोकतंत्र को नील लेने की कोशिश