नई दिल्ली। नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मंगलवार शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा एयरपोर्ट ढोल-नगाड़ों की आवाज और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। टीम आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी।

मुंबई से टीम इंडिया को दिल्ली लाने के लिए स्टार एयर एयरलाइन की विशेष चार्टर फ्लाइट (S5-8328) चलाई गई थी। टीम के साथ हेड कोच अमोल मजूमदार और सहयोगी स्टाफ भी मौजूद रहे। मुंबई एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को विदा करने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे, जबकि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विशेष टर्मिनल पर सुरक्षा कारणों से केवल मीडिया प्रतिनिधियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी।

दिल्ली पहुंचते ही खिलाड़ियों को सीधे ताज पैलेस होटल ले जाया गया, जहां बीसीसीआई अधिकारियों और होटल स्टाफ ने उनका ढोल-नगाड़ों और तिलक के साथ पारंपरिक स्वागत किया। होटल परिसर में मौजूद सैकड़ों प्रशंसकों ने तिरंगे लहराते हुए “भारत जिंदाबाद” के नारे लगाए। कई खिलाड़ियों ने ढोल की थाप पर उत्साहित होकर नृत्य भी किया।

PM मोदी से मुलाकात करेगी भारतीय महिला टीम

बता दें कि टीम आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। यह समारोह प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और टीम के साथ रात्रिभोज भी करेंगे।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बताया कि टीम इस बात पर विचार कर रही है कि प्रधानमंत्री को बतौर स्मृति क्या भेंट दी जाए। उन्होंने कहा, “हम तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को साइन की हुई जर्सी दें या बैट। यह हमारी ओर से आभार व्यक्त करने का एक छोटा प्रयास होगा।”

PM मोदी ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को दी थी बधाई

वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, “विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में अद्भुत कौशल, आत्मविश्वास और टीम वर्क दिखाया है। यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।”

BCCI ने की ₹51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा

इस ऐतिहासिक जीत के सम्मान में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और चयन समिति के लिए ₹51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने कहा, “भारतीय महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उनकी हिम्मत, प्रतिभा और एकजुटता ने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया है।”

फाइनल में क्या हुआ ?

नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे। शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रनों की अहम पारी खेली। स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन जोड़े। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम कप्तान लौरा वोल्वार्ट के शतक के बावजूद 246 रन पर सिमट गई। इस तरह टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जबकि शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहरों के लिए रवाना होंगी। वहीं, शेफाली वर्मा टीम से अलग होकर इंटर-जोनल महिला टी-20 टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की कप्तानी करने के लिए नागालैंड रवाना होंगी।

भारत के इस ऐतिहासिक खिताब के साथ महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अब पूरा देश आज शाम उस पल का इंतजार कर रहा है, जब विश्व विजेता भारतीय बेटियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगी और अपने सुनहरे सफर की यादें साझा करेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H