दिल्ली की एक अदालत ने करोड़ों रुपये के कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी (CGHS) घोटाले में 13 लोगों को जेल की सजा सुनाई है, जिनमें एक रिटायर्ड आईएएस अफसर भी शामिल है। जज ने भ्रष्टाचार को समाज का “कैंसर” करार देते हुए कहा कि इसे ठीक करने के लिए “कीमोथेरेपी” जैसी कठोर कार्रवाई आवश्यक है। अदालत ने चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार को लोहे के हाथों से कुचलना होगा।
हजारों सपनों पर पानी फेरा
यह घोटाला सफदरजंग कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी से जुड़ा है। दोषियों ने मृत पड़ी सोसाइटियों को जिंदा दिखाने के लिए जाली दस्तावेज बनाए और दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) से जमीन हथियाई। इसके बाद फ्लैट्स को नए मेंबर्स या एजेंट्स को मनमाने दामों पर बेच दिया गया। इस धोखाधड़ी के चलते हजारों घर खरीदने वाले लोग बेघर हो गए, जबकि उन्हें EMI की मार झेलनी पड़ी। सीबीआई के अनुसार, इस घोटाले में 135 से अधिक फर्जी सोसाइटियां बनाई गई थीं और लोगों को चूना लगाया गया।
कौन-कौन फंसे जाल में?
13 अक्टूबर को दोषी ठहराए गए इन आरोपियों को 31 अक्टूबर को सजा सुनाई गई। इसमें कर्मवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, महा नैन शर्मा, पंकज मदान, अहवनी शर्मा, आशुतोष पंत, सुदर्शन टंडन, मनोज वत्स, विजय ठाकर, विकास मदान और पूनम अवस्थी शामिल हैं, जिन्हें 5 साल की जेल और जुर्माना सुनाया गया। इसके अलावा, 84 साल के रिटायर्ड आईएएस गोपाल दीक्षित और 92 साल के नरेंद्र धीर को 2 साल की जेल और जुर्माना दिया गया।
सीबीआई ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के अलावा भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत केस दर्ज किया था। आरोपों में साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी शामिल हैं।
अदालत की दो टूक
स्पेशल जज प्रशांत शर्मा ने कहा, “भ्रष्टाचार लोकतंत्र और सामाजिक व्यवस्था का बैरी है। यह अर्थव्यवस्था को खोखला करता है और सांस्कृतिक विरासत को नष्ट करता है। अगर शुरू में ही इसे नहीं रोका गया, तो समाज में उथल-पुथल मच जाएगी।” जज ने स्पष्ट किया कि आम आदमी का न्याय व्यवस्था पर भरोसा डगमगाना नहीं चाहिए, इसलिए हल्की सजा नहीं दी जा सकती।
दोषियों ने अदालत में परिवार की जिम्मेदारी का हवाला देकर रहम की गुहार लगाई, लेकिन जज ने सख्त फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, “अगर परिवार इतना ही प्यारा था, तो अपराध क्यों किया?” अदालत ने यह भी कहा कि दोषियों का मकसद दिल्ली में सस्ती प्रॉपर्टी हड़पना था, चाहे इसके लिए जालसाजी ही क्यों न करनी पड़ी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

