वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले में कल यानी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को बिहारशरीफ के सोगरा उच्च विद्यालय के प्रांगण से सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान कर्मी ईवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनावी सामग्रियों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए गए।
जिले के कुल 2765 मतदान केंद्रों पर इस बार 22 लाख 42 हजार 867 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान कर्मियों के रवाना होने के साथ ही जिला प्रशासन ने चुनावी माहौल को पूरी तरह सुरक्षा घेरे में लेने की रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है।
हर बूथ पर अर्द्धसैनिक बल तैनात
प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के हवाले किया है। जिले के संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
चाक-चौबंद सुरक्षा और दंडाधिकारी तैनात
चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए जोनल और सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। वरीय अधिकारी भी लगातार भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। पुलिस ने जिले को कई सुरक्षा जोनों में बांटकर समन्वित गश्ती की व्यवस्था की है।
ट्रैफिक प्लान से नहीं लगेगा जाम
मतदान के दिन शहर और मुख्य सड़कों पर यातायात का विशेष प्लान लागू रहेगा ताकि किसी भी जगह भीड़ या जाम की स्थिति न बने। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर मतदान केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डालें।
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: जन सुराज उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

