शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर के निगरानीशुदा बदमाशों को जिला बदर किया गया है। इन अपराधियों पर कई गंभीर मामले दर्ज है।

भोपाल शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 10 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट ने यह कार्रवाई की है। इन बदमाशों पर चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड़, मारपीट, जुआ-सट्टा अवैध हथियार, बलवा, हत्या और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में मामले दर्ज है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर केंद्रीय जेल के दो बंदी फरार: मर्डर, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म के है आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

इन बदमाशों को किया जिला बदर

  • विकास मंसारे उर्फ विकास बलाई उर्फ जाड़ू, थाना हबीबगंज
  • उस्मान खांन, थाना कोहेफिजा
  • शाहरूख उर्फ अक्कू, थाना बैरागढ़
  • ऋषभ उर्फ बंडा, थाना पिपलानी
  • शानू उर्फ शहरयार, थाना मंगलवारा
  • राहुल लोहट उर्फ राहुल इंटर, थाना ईदगाह हिल्स
  • जीतू संकत (कुचबंदिया), थाना तलैया
  • मशरूर खान उर्फ छोटू, थाना गौतम नगर
  • अन्नू उर्फ विशाल पाल, थाना बैरागढ़
  • अल्ताफ बेग, थाना टी.टी. नगर।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H