Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह-सुबह लोग वोट करने के लिए लोग अपने-अपने मतदान केंद्र स्थल पहुंच रहे हैं। पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। मिथिलांचल, कोसी और मुंगेर डिवीजन की कई ऐसी सीटें हैं, जिस पर इस बार लोगों की नजर बनी हुई है। बता दें कि शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा।
इन जिलों में हो रही वोटिंग

पहले चरण में जिन 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं, उनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो जारी है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इससे एक केंद्र पर 1200 से कम मतदाता ही रह गए हैं। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। बिहार में आज (गुरुवार) होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तैयारियों पहले ही पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि राज्य में मतदान संपन्न होने तक धारा-144 लागू रहेगी। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है।
फेज-1 में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार
पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार हैं। NDA की ओर से जदयू ने 57, भाजपा ने 48, LJP R ने 13, उपेंद्र कुशवाहा की RLM ने 2 और जीतन राम मांझी की हम ने 1 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, महागठबंधन की तरफ से राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, CPI ML ने 14, VIP और CPI ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। CPM ने 3, आईपी गुप्ता की IPP ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

