लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महराज ने आज से 500 वर्ष पूर्व समाज के संगठन के लिए, मूल्यों और आदर्शों की स्थापना के लिए जो दिव्य संदेश दिया, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत है.

सीएम ने आगे कहा कि उसी की नींव पर आज भारत की सामाजिक और नैतिक व्यवस्था दृढ़तापूर्वक खड़ी है. सिख पंथ के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी पावन स्मृतियों को नमन करने का अवसर मिला.

इसे भी पढ़ें : चुनार जंक्शन में ट्रेन से कटकर 6 यात्रियों की मौत पर CM योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

सीएम ने प्रदेशासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा था कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का सामाजिक सद्भाव का संदेश भारत की सनातन परम्परा का अंग है. गुरु नानक देव जी एक युग दृष्टा समाज सुधारक थे, जिन्होंने आडम्बरों और अंधविश्वासों का प्रतिकार करके समाज को नई दिशा प्रदान की. गुरु नानक देव जी भक्ति की पराकाष्ठा थे. उनकी वाणियों की सच्चाई और लोक कल्याण का भाव आज भी हम सभी का मार्गदर्शन कर रहा है.