कानपुर. एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग अपनी मां के जेवर लेकर ज्वेलरी शॉप में बेचने के लिए पहुंच गया. हालांकि, दुकानदार ने गहने खरीदने से इंकार कर दिया और मामले की जानकारी परिजनों को दी. गहने बेचने की जानकारी मिलते ही परिजनों को होश उड़ गए. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- होटल, हसीनाएं और जिस्म का सौदाः कमरे में युवक और युवतियां बुझा रहे थे हवस की आग, कमरे के अंदर का नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग

बता दें कि पूरा मामला शास्त्री नगर के सराफा बाजार का है. 16 साल का किशोर मां वैष्णो ज्वेलर्स में मां के कान के सोने के गहने बेचने पहुंचा. इस दौरान ज्वेलरी शॉप के मालिक ने गहने बेचने के पीछे की वजह पूछी. नाबालिग ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर ज्वेलरी शॉप का मालिक हैरान रह गया. किशोर ने बताया कि वह गहने बेचकर खुद के लिए स्कूटी खरीदना चाहता है. मां ने ही उसे गहने बेचने के लिए दिए हैं. किशोर की बात सुनकर दुकान मालिक को यकीन नहीं हुआ और मामले की जानकारी सराफा कमेटी के अध्यक्ष को दी. उसके बाद किशोर की मां को फोन कर जानकारी दी गई.

इसे भी पढ़ें- खूनी सड़क पर मौत का कहरः ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, 1 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग

जानकारी मिलकते ही किशोर की मां ज्वेलरी शॉप पहुंचीं. इस दौरान किशोर की मां ने बताया कि बेटा अपने दोस्तों के कहने पर स्कूटी लेने की जिद कर रहा था. तंग आकर गुस्से में उसे सोने के गहने बेचकर स्कूटी लेने की बात कह दी थी. उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह सच में गहने लेकर बेचने के लिए पहुंचे जाएगा. ज्वेलरी शॉप के मालिक ने किशोर की मां को गहने लौटा दिए.