रोहतास। बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (PK) ने बुधवार को रोहतास जिले में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। करगहर, चेनारी और सासाराम विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित इस भव्य रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ी, जिसने माहौल को पूरी तरह चुनावी बना दिया।

करगहर से सासाराम तक उमड़ा जन सैलाब

रोड शो की शुरुआत करगहर से हुई और यह चेनारी होते हुए सासाराम शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहा तक पहुंचा। रास्तेभर लोगों ने पीके और जन सुराज प्रत्याशियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थक पीके जिंदाबाद और जन सुराज आगे बढ़े के नारे लगा रहे थे। महिलाओं और युवाओं ने छतों से फूल बरसाकर स्वागत कर उत्साह का माहौल बना दिया।

प्रत्याशियों के साथ दिखे प्रशांत किशोर

रोड शो के दौरान जन सुराज के प्रत्याशी रितेश पांडे, नेहा नटराज और विनय सिंह भी मंच पर मौजूद रहे। तीनों प्रत्याशियों ने भीड़ का अभिवादन किया और जनता से पार्टी के समर्थन में आगे आने की अपील की।

सासाराम में माहौल जनसभा जैसा

सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पहुंचते ही माहौल पूरी तरह जनसभा जैसा बन गया। हजारों की संख्या में लोग प्रशांत किशोर की एक झलक पाने को बेताब दिखे। हालांकि, पीके ने भीड़ का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और बिना कुछ बोले आगे बढ़ गए। मीडिया के सवालों पर भी उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

जनता का यह समर्थन ऐतिहासिक- रितेश पांडे

जन सुराज प्रत्याशी रितेश पांडे ने कहा कि यह रोड शो जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि रोहतास जिले से इस बार जन सुराज को जबरदस्त समर्थन मिलेगा। वहीं, नेहा नटराज और विनय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में नई राजनीति की शुरुआत हो चुकी है जो जनता के असली मुद्दों को केंद्र में रखती है।

जनता का उत्साह बना चर्चा का विषय

कुल मिलाकर, प्रशांत किशोर का यह रोड शो रोहतास जिले में राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया है। भीड़ और उत्साह ने यह साफ कर दिया कि जन सुराज की पकड़ अब जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है, और पीके की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।