मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को जनपद लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैट के आवंटन-पत्र का वितरण किया. इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण भी किया. सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम अपने आप में एक संदेश भी है कि अगर किसी गरीब या व्यापारी की भूमि पर किसी माफिया या अपराधी ने कब्जा किया, तो उसका वही हाल होगा जो हम लोगों ने प्रयागराज में इससे पहले किया है.

बता दें कि योगी सरकार ने साढ़े आठ वर्षों में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दुर्दांत अपराधियों के कब्जे से अवैध संपत्ति मुक्त कराई है. सरकार ने चार स्तरीय एण्टी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन करते हुए 66 हजार हेक्टेयर से ज्यादा भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराई है. 142 अतिक्रमणियों को भू माफिया के रूप में चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई. योगी सरकार ने माफिया अतीक और मुख्तार अंसारी के कब्जे से अवैध संपत्ति को मुक्त कराते हुए गरीबों के लिए आवास बनाए.

इसे भी पढ़ें : श्री गुरु नानक देव जी महराज के 500 साल पहले दिए मूल्य और आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत- योगी

योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से हजरतगंज स्थित बेशकीमती 2,322 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया. बेशकीमती जमीन पर योगी सरकार ने गरीबाें के लिए 72 फ्लैट बनाए, जो 3 ब्लॉक में बनाए गए हैं. 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट गरीबों के लिए बनाए गए हैं. 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकंदरबाग और हजरतगंज चौराह महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है.