पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में दिलचस्प नजारा देखने को मिला। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा अक्षरा सिंह ने राजद नेता तेजप्रताप यादव के समर्थन में जनसभा की और लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
संवाद पर जमकर तालियां बजाई
अक्षरा सिंह ने मंच से तेजप्रताप यादव की तारीफ करते हुए कहा तेजप्रताप जी जनता के सच्चे सेवक हैं। अगर आप जीत जाएंगे तो बस मुझे यहीं पर एक कट्ठा जमीन दे दीजिएगा। इस पर तेजप्रताप ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया बिलकुल देंगे।” जनता ने इस मजाकिया संवाद पर जमकर तालियां बजाईं।
मुकेश रोशन भी जयचंद
जनसभा के दौरान तेजप्रताप यादव ने पार्टी के अंदर चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा मैंने पहले ही कहा था कि पार्टी में 5 जयचंद हैं। अब मैं एक का नाम बता रहा हूं मुकेश रोशन भी जयचंद हैं।
मुकेश रोशन को टिकट दिया गया
तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव की खराब तबीयत का फायदा उठाकर उनकी जानकारी के बिना ही महुआ से मुकेश रोशन को टिकट दिया गया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।
तेजस्वी यादव ने की सबसे ज्यादा 83 सभाएं
पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बिहार में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस चुनावी दौड़ में सबसे अधिक 83 सभाएं कीं, जिनमें कई रोड शो भी शामिल थे। दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे, जिन्होंने 60 जनसभाएं कीं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सभाएं और एक रोड शो किया। कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मिलकर 15 सभाएं कीं।
लालू यादव का रोड शो भी चर्चा में
चुनावी प्रचार के आखिरी दिन पटना के फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में लालू यादव ने CPI-ML उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में राजद और लेफ्ट समर्थक सड़कों पर उमड़े। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है, जिसके तहत महुआ समेत कई विधानसभा सीटों पर सियासी जंग बेहद रोचक होने वाली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

