गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने को एक बड़ी कार्रवाई में 3.4 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप(Cough surup) बरामद की। पुलिस के अनुसार, यह तस्करी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश और अरब देशों तक भी हो रही थी। सोनभद्र पुलिस की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में एक ट्रांसपोर्टर के यहां छापा मारा और आठ तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद कफ सिरप की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ और फेंसेडिल की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया। सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनभद्र पुलिस के साथ मिलकर मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार ट्रक, एक कार, 20 लाख रुपये नकद, दो लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, फर्जी मोबाइल सिम और फर्जी मोहर व दस्तावेज बरामद किए। इस कार्रवाई में ट्रांसपोर्टर समेत गैंग से जुड़े आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि यह तस्करी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश और अरब देशों तक फैली हुई थी। बरामद कफ सिरप की कीमत लगभग 3.4 करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले की जांच और तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा जारी है।

आरोपियों ने यह कबूल किया कि प्रतिबंधित कफ सिरप एसकफ और फेंसेडिल की भारत से बांग्लादेश और अरब देशों में तस्करी करता था। एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय केशव कुमार चौधरी ने बताया कि 18 अक्तूबर को सोनभद्र पुलिस ने गैंग के कुछ तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनभद्र पुलिस के सहयोग से मेरठ रोड स्थित मछली गोदाम में छापेमारी की।

दुबई से अंतरराष्ट्रीय गैंग चला रहा आसिफ

एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मेरठ के गांव राधना का आसिफ इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का सरगना है और वह दुबई से गिरोह संचालित कर रहा है। मेरठ का ही वसीम सिरप की खेप को भारत-बांग्लादेश सीमा तक ट्रकों के माध्यम से पहुंचाने का जिम्मा संभालता है, जबकि बनारस का शुभम जायसवाल भारत में गिरोह का संचालन करता है।

दिल्ली से आती है खेप

बरामद सिरप में से एसकफ का उत्पादन हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब स्थित लेबोरेट फार्मा कंपनी द्वारा और फेंसेड्रिल का उत्पादन हिमाचल के बद्दी स्थित एबॉट फार्मा कंपनी द्वारा किया गया था। हालांकि, दिसंबर 2024 में एबॉट कंपनी ने फेंसेड्रिल सिरप का उत्पादन बंद कर दिया था। इस सिरप को दिल्ली स्थित कंपनियों के वेयरहाउस में स्टॉक किया जाता था।

सौरभ है मास्टरमाइंड

एडिशनल सीपी अपराध एवं मुख्यालय केशव कुमार चौधरी ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड इंदिरापुरम का सौरभ त्यागी है, जबकि गढ़ी माजरा का संतोष भड़ाना ट्रांसपोर्टर है। गिरफ्तार आरोपियों में इसके अलावा कैला भट्ठा का शादाब, कानपुर का शिवकांत, मेरठ का अंबुज कुमार, सुल्तानपुर जिले का धर्मेंद्र कुमार और टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) के दीपू और सुशील यादव शामिल हैं। गिरोह का संचालन मेरठ के गांव राधना का आसिफ दुबई से कर रहा है। वहीं, मेरठ का वसीम भारत-बांग्लादेश सीमा तक खेप पहुंचाने और बनारस का शुभम जायसवाल भारत में गिरोह का संचालन संभालते हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड सौरभ त्यागी है, जबकि संतोष भड़ाना ट्रांसपोर्टर है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक