देवरिया. जिले में सरयू नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव के पलटने की घटना सामने आई है. नाव के पलटने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु डूबने लगे थे. घटना के बाद मौके पर बचाने के लिए चीख-पुकार मच गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए सभी को डूबने से बचा लिया. सभी को सुरक्षित पानी से बाहर निकाला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- 1, 2 नहीं 3 जिंदगी निगल गई मौतः तेज रफ्तार लोडर ने बाइक को मारी ठोकर, काल के गाल में समाए तीन सगे भाई

बता दें कि घटना बरहज थाना क्षेत्र की है. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए नाव में सवार होकर मंदिर पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे. नाव कुछ दूर नदी में चली ही थी कि पलट गई. जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई. घटना होता देख घाट में मौजूद लोगों ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी और डूब रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- जा मेरे गहने बेच दे और… मां के जेवर लेकर ज्वेलरी शॉप बेचने के लिए पहुंचा नाबालिग, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा माथा

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने बताया कि नाव छोटी थी और उसमें क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाया गया था. जिसकी वजह से नाव में पानी भर गया और नाव डूब गई. जिसके बाद पुलिस ने नाविक को हिरासत में ले लिया. नाविक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.