कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से पहले जिले में चुनावी तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिले के तीन अलग-अलग डिस्पैच सेंटरों जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज और एमआईटी कॉलेज- से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का वितरण कार्य शुरू हो गया है। कुल 4186 बूथों के लिए मतदान सामग्री की आपूर्ति की जा रही है।
डीएम और एसपी ने दिए जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी सुब्रतो कुमार सेन ने डिस्पैच सेंटर पर मौजूद प्रेजाइडिंग ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और पोलिंग पार्टियों को संबोधित करते हुए चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बूथों पर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर पोलिंग पार्टी को उनके सुरक्षा बल के साथ भेजा जा रहा है।
सुरक्षा के बिना नहीं दी जा रही मशीनें
डिस्पैच सेंटरों पर व्यवस्था पूरी तरह से सख्त है। प्रेजाइडिंग ऑफिसर को ईवीएम और वीवीपैट तभी दिए जा रहे हैं जब वे अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं। बिना सुरक्षा दल के किसी को भी मशीन नहीं सौंपी जा रही। जिला स्कूल परिसर में बने वाहन कोषांग से पोलिंग पार्टियों को वाहन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे उसी दिन अपने-अपने बूथों तक पहुंच सकें।
वोटरों से की गई अपील
नगर आयुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के प्रेजाइडिंग ऑफिसर और कर्मी डिस्पैच सेंटरों पर पहुंच चुके हैं। जिला स्कूल से बोंचांहा, गायघाट और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम का वितरण किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में 716 बूथ और करीब 3.15 लाख मतदाता हैं। नगर आयुक्त ने अपील की है कि सभी मतदाता 6 नवंबर को लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें और मतदान अवश्य करें।
पोलिंग पार्टी ने संभाली जिम्मेदारी
मूसहरी के भूत संख्या 117 के प्रेजाइडिंग ऑफिसर इरफान आलम और मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा क्षेत्र के भूत संख्या 283 के प्रेजाइडिंग ऑफिसर कुमार ध्रुव ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने बूथों के लिए सभी जरूरी सामग्री प्राप्त कर ली है और जल्द ही बूथ पर पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

