Kartik Purnima 2025 Deepdan at Home: अगर आज आप किसी पवित्र नदी या तालाब तक नहीं पहुंच पा रहे हैं तो निराश न हों. आप घर पर रहकर भी देव दीपावली का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा की रात जल में दीप प्रवाहित करने से जन्मों के पाप मिटते हैं और सुख-समृद्धि का वास होता है. इस बार देव दिवाली का धार्मिक महत्व कई गुना बढ़ गया है.

गंगा, यमुना या नर्मदा में दीपदान का सौभाग्य भले न मिल पाए, लेकिन घर पर तांबे या मिट्टी के पात्र में जल भरकर उसमें एक दीपक जलाना भी उतना ही शुभ माना गया है.

Also Read This: कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का विशेष महत्व: रात्रि में चंद्रमा के दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

Kartik Purnima 2025 Deepdan at Home

Kartik Purnima 2025 Deepdan at Home

आप चाहे बालकनी में हों, मंदिर के सामने या घर की छत पर, बस श्रद्धा से दीप जलाएं और ‘ॐ नमो नारायणाय’ या ‘हरि ओम’ का स्मरण करें. ऐसा करने से वही आध्यात्मिक ऊर्जा और पुण्य फल प्राप्त होता है, जो गंगा में दीपदान से मिलता है.

Kartik Purnima 2025 Deepdan at Home. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा की यह रात देवताओं की दीपावली होती है. इसीलिए इसे देव दीपावली कहा जाता है. ऐसे में अगर आप गंगा तट तक नहीं जा सके तो चिंता न करें. अपने घर के एक कोने में जल से भरे पात्र में दीप प्रज्वलित करें, यही आपका घर को देवलोक बना देगा.

Also Read This: पुरी में जगन्नाथ भगवान का सुनाबेशा दर्शन: स्वर्ण आभा में नहाए श्रीजगन्नाथ, उमड़े हजारों भक्त