विकास कुमार/सहरसा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सहरसा जिला पूरी तरह मतदान के लिए तैयार है। जिले में कल यानी 6 नवंबर को चार विधानसभा क्षेत्रों सहरसा, सोनवर्षा, सिमरी बख्तियारपुर और महिषी में वोट डाले जाएंगे। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
चार विधानसभा क्षेत्रों में 12 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
सहरसा जिले के इन चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,566 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर लगभग 12 लाख 96 हजार मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं पेयजल, रैम्प, शौचालय और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
EVM और VVPAT का डिस्पैच जारी
जिला प्रशासन की ओर से बुधवार सुबह से ही EVM और VVPAT मशीनों का डिस्पैच शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतदान कर्मियों को बूथों तक भेजा जा रहा है। अधिकारी खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं ताकि हर बूथ तक चुनाव सामग्री सुरक्षित और समय पर पहुंच सके।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी या अव्यवस्था से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। हर मतदान केंद्र पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ बिहार पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन का कहना है कि मतदाताओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अफवाह या शरारत फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मतदाताओं से प्रशासन की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निर्भय होकर मतदान करें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

