अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में आज गंगा उत्सव बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया गया। जीवनदायिनी माँ गंगा के सम्मान में आयोजित इस समारोह में जल शक्ति मंत्रालय के सचिव वी. एल. कांता राव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। साथ ही वरिष्ठ नमामि गंगे अधिकारियों, जिला गंगा समिति, अयोध्या के प्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और आमजन की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इसे एक यादगार क्षण बना दिया।

गंगा केवल धरोहर नहीं, राष्ट्र की आत्मा

कार्यक्रम की शुरुआत पावन जल कलश अर्पण से हुई, जो गंगा तट की पवित्र परंपरा, कृतज्ञता और जीवनदायिनी माँ गंगा के प्रति हमारी सामूहिक प्रार्थना का प्रतीक है। इसके बाद गंगा गीत, प्रस्तुति, विचार-विमर्श, प्रेरक संबोधनों और युवाओं की सहभागिता ने पूरे परिसर में संदेश दिया कि “नदी केवल जल नहीं, जीवन है। गंगा केवल धरोहर नहीं, राष्ट्र की आत्मा है।

READ MORE: 72 परिवारों का मिला उनके सपनों का आशियाना, साकार होते सपने के पीछे योगी बने सहारा

अयोध्या की इस पावन धरती पर आज प्रस्फुटित नव ऊर्जा “माँ गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाए रखने” के संकल्प को जन-जन के सहयोग और सामूहिक चेतना के साथ और भी दृढ़ करती दिखाई दी।