पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कल 6 नवंबर को मतदान होगा। मतदाताओं में जोश है और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

EVM मतदान कर्मियों को सौंपी गई

राजधानी के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बुधवार को चुनाव सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) मतदान कर्मियों को सौंपी गई। पीठासीन अधिकारियों ने मतदान एजेंटों को बूथवार ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सौंपते हुए मतदान प्रक्रिया की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की।
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विशेष रूप से दिव्यांग, वृद्ध और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

कर्मियों को मिली सामग्री

समस्तीपुर जिले के डिस्पैच सेंटर पर भी मतदान कर्मियों को बूथवार चुनाव सामग्री वितरित की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में हजारों मतदान कर्मी अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। अधिकारी ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सभी कर्मियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित अंतिम ब्रीफिंग दी गई है। मतदान तिथि 6 नवंबर के लिए जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी और माइक्रो-ऑब्जर्वर की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक भी पहुंचे पटना

चुनाव आयोग के International Election Visitors Programme 2025 के तहत 6 देशों से आए 16 प्रतिनिधि दल पटना पहुंचे हैं। ये प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि यह भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का प्रमाण है।

अपनी सरकार चुनेगा बिहार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें। उन्होंने कहा हर वोट की अहमियत है। बिहार कल अपनी सरकार चुनेगा,इसलिए अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्र पर पहुंचें। जैसे-जैसे मतदान की घड़ी नजदीक आ रही है, उम्मीदवारों और दलों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक तैयारी और मतदाताओं का जोश इस बात का संकेत है कि बिहार कल एक बार फिर लोकतंत्र का उत्सव मनाने को तैयार है।