सुरेंद्र जैन, रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र सरकार और रेलवे को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन कैसे हुआ, इसका जवाब देना चाहिए।


दरअसल, बिलासपुर रवाना होने से पहले धरसींवा में मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रेल हादसे पर पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रेल हादसे में दस-ग्यारह यात्रियों की दुखद मृत्यु हुई है और कई यात्री घायल हुए हैं। उन्हें देखने और घटना के कारणों को समझने वह बिलासपुर जा रहे हैं।

घटना को लेकर उन्होंने कहा कि एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और फिर उसी ट्रैक पर यात्री गाड़ी का परिचालन कैसे संभव है यह रेलवे की घोर लापरवाही है। इसके लिए केंद्र और रेलवे दोनों जिम्मेदार हैं।
दीपक बैज ने आगे कहा कि हर साल तीन-चार बड़े रेल हादसे हो रहे हैं। हादसे रोकने की नई तकनीक सिर्फ दिखावा है। घटना के बाद बिलासपुर रेलवे के एक अधिकारी का हंसते हुए वीडियो वायरल होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह रेलवे की संवेदनहीनता को दर्शाता है।
इस दौरान दीपक बैज के साथ रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद के दावेदार भावेश बघेल सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे।
11 यात्रियों की मौत, 5 की हुई पहचान
बता दें कि लाल खदान स्टेशन के पास गाड़ी संख्या 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में अब तक 11 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में मृतकों की पहचान का सिलसिला जारी है और अब तक पांच यात्रियों के नाम और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें लोको पायलट, छात्रा और अन्य यात्री शामिल हैं।
हादसे में जिन यात्रियों की पहचान हुई है, उनमें लोको पायलट विद्या सागर, प्रमिला वस्त्रकार, अंकित अग्रवाल, प्रिया चंद्रा और शीला यादव शामिल हैं। मृतका शीला यादव देवरी खुर्द के बहनिया मंदिर के पास रहने वाली थीं, जबकि प्रिया चंद्रा गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थीं। वह सक्ती जिले के बहेराडीह की निवासी थीं। इनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया है।
घायल यात्रियों के नाम
इस रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों के नाम सामने आये हैं। इस सूची में 20 लोगों के नाम शामिल हैं।
- मथुरा भास्कर, स्त्री, आयु 55 वर्ष
- चौरा भास्कर, पुरुष, आयु 50 वर्ष
- शत्रुघ्न, पुरुष, आयु 50 वर्ष
- गीता देबनाथ, स्त्री, आयु 30 वर्ष
- मेहनिश खान, स्त्री, आयु 19 वर्ष
- संजू विश्वकर्मा, पुरुष, आयु 35 वर्ष
- सोनी यादव, स्त्री, आयु 25 वर्ष
- संतोष हंसराज, पुरुष, आयु 60 वर्ष
- रश्मि राज, स्त्री, आयु 34
- ऋषि यादव, आयु 2 वर्ष
- तुलाराम अग्रवाल, पुरुष, आयु 60 वर्ष
- अराधना निषाद, स्त्री, आयु 16 वर्ष
- मोहन शर्मा, पुरुष, आयु 29 वर्ष
- अंजूला सिंह, स्त्री, आयु 49 वर्ष
- शांता देवी गौतम, स्त्री, आयु 64 वर्ष
- प्रीतम कुमार, पुरुष, आयु 18 वर्ष
- शैलेश चंद्र, पुरुष, आयु 49 वर्ष
- अशोक कुमार दीक्षित, पुरुष, आयु 54 वर्ष
- नीरज देवांगन, पुरुष, आयु 53 वर्ष
- राजेंद्र मारुति बिसारे, पुरुष, आयु 60 वर्ष
मुआवजे का ऐलान
बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। रेलवे ने मृतक के परिवार को 10 लाख और गंभीर घायलों को 5 लाख, सामान्य घायलों को एक लाख रुपये देने की घोषणा की है।
सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
CRS स्तर पर होगी जांच
बिलासपुर रेल हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (Commissioner of Railway Safety – CRS) स्तर पर कराई जाएगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना गटौरा और बिलासपुर के बीच सिग्नल या लाइन-स्विचिंग से जुड़ी तकनीकी त्रुटि के चलते हुई बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

