Kavya Maran Team name changed: सनराइजर्स ब्रांड IPL से निकलकर अब इंग्लैंड तक पहुंच चुका है. इंग्लैंड की फेमस क्रिकेट लीग द हंड्रेड में शामिल काव्या मारन की टीम अगले सीजन नए नाम के साथ मैदान में उतरेगी.

Kavya Maran Team name changed: अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन होना है. इसकी तैयारी में सभी टीमें जुटी हैं. इस बीच काव्या मारन की टीम को लेकर बड़ी खबर है. उन्होंने अपनी टीम का नाम बदल लिया है. ये टीम आईपीएल की SRH नहीं, बल्कि द हंड्रेड में खेलने वाली टीम है, जो आज से पहले तक नॉर्दन सुपरचार्जर्स कहलाती थी, लेकिन नाम बदलने के बाद वो अब सनराइजर्स लीड्स से पहचानी जाएगी. अगले साल यानी 2026 में होने वाले अपकमिंग सीजन में उनकी टीम इसी नाम के साथ द हंड्रेड टूर्नामेंट में धमाल मचाने के लिए उतरेगी.

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन ने अब इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी अपनी पहचान मजबूत कर ली है. उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स फ्रेंचाइजी का नाम बदलकर सनराइजर्स लीड्स रख दिया है. यह वही टीम है, जिसे सन ग्रुप ने इस साल 1155 करोड़ रुपये में खरीदा था.

दरअसल, सुपरचार्जर्स, लीड्स शहर की टीम है. डील के बाद बाद सन ग्रुप ने टीम की पूरी हिस्सेदारी अपने नाम कर ली है. जिसके बाद नाम बदलने की प्रक्रिया पूरी हुई. अब इसे आधिकारिक तौर पर Sunrisers Leeds कहा जाएगा. यानी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद, SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और अब द हंड्रेड में सनराइजर्स लीड्स, तीनों जगह ब्रांड का नाम एक जैसा हो गया है.

इस टीम का भी बदलेगा नाम

आपको बता दें कि इंग्लैंड में 100 बॉल वाले टूर्नामेंट को द हंड्रेड नाम से पहचाना जाता है. इस लीग में खेलने वाली 8 टीमों में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स तीसरी टीम है, जिसका नाम बदला गया है. इससे पहले मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का नाम बदलकर मैनचेस्टर सुपर जायंट्स कर दिया जाएगा. अब खबर है कि ओवल इन्विंसिबल का नाम बदलकर मुंबई इंडियंस लंदन रखा जाना है. ये तीनों टीमों आईपीएल में मालिकना हक वाली फ्रेंचाइजी की टीमें हैं.

अब हंड्रेड में भी होगी IPL-स्टाइल नीलामी

द हंड्रेड का अगला सीजन 2026 में होगा. नए सीजन में इस लीग में बड़ा बदलाव लागू होगा. अब आईपीएल की तरह ही इस लीग में हर एक सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. टीमें 2 विदेशी और 2 इंग्लैंड के कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी सीधे साइन कर सकेंगी. हर टीम में 16 से 18 खिलाड़ी रखे जा सकेंगे. यानी T20 और फ्रेंचाइजी क्रिकेट की तरह, अब द हंड्रेड में भी खरीद-बिक्री और बड़ी बोली का खेल शुरू होने वाला है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H