सासाराम. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को पांडव की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 के बीच राजद ने बिहार में जंगलराज लाया था, लेकिन पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार का विकास कर रही है. देश का उत्थान करते हुए भारत को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित किया जा रहा है. पांच पांडव (मोदी, नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, जीतनराम मांझी और चिराग पासवान) के नेतृत्व में मजबूत गठबंधन एनडीए के रूप में संकल्प लेकर बढ़ा है कि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं आने देना है. सीएम ने बिहार वासियों से अपील की कि जंगलराज के खिलाफ सुशासन की सुदृढ़ नींव पर मजबूत व समृद्ध बिहार के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ना है.
उत्तर प्रदेश की व्यस्तताओं के बीच बुधवार को भी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार किया. दूसरी रैली में सासाराम विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के पक्ष में रैली की. सीएम ने यहां भी राजद-कांग्रेस गठबंधन पर करारा प्रहार भी किया. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें- सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को… CM योगी ने माफियाओं को दी खुली चेतावनी, जानिए क्यों कहा लेने के देने पड़ जाएंगे
ठगी की दुकान खोलकर चुनाव के बहाने आपके बीच आए हैं महागठबंधन वाले
सीएम ने वाराणसी के देव दीपावली का जिक्र करते हुए मिट्टी से बनने वाले दीप से प्रजापति समाज को लाभ होगा. इसमें लगे तेल का पैसा किसानों के पास जाएगा. पुजारी, माली, कुम्हार समेत हर व्यक्ति इससे जुड़कर आस्था का सम्मान व रोजगार का सृजन कर रहा है. सीएम योगी ने मां जानकी के साथ ही बिहार के अनेक महापुरुषों का भी स्मरण किया. सीएम ने कहा कि बिहार की तरह सासाराम और रोहतास जनपद का भी गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन कांग्रेस व राजद ने नागरिकों के सामने पहचान, बहन-बेटियों, व्यापारियों और उद्यमियों के सामने सुरक्षा का संकट खड़ा किया था तो किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया. आज जो लोग घोषणाएं कर रहे हैं, वह लोग महागठबंधन बनाकर ठगी की दुकान खोलकर चुनाव के बहाने आपके बीच आए हैं, इन्हें फिर से नहीं आने देना है.
वाराणसी में हुई घटना की कर रहे जांच
सीएम योगी ने कहा कि साल भर पहले यहां की बेटी परीक्षा की तैयारी की कोचिंग के लिए वाराणसी गई थी. उसके साथ दुखद घटना हुई, हम उसकी जांच कर रहे हैं. एसआईटी गठित करेंगे और दोषियों को सख्त सजा देंगे. बेटी की सुरक्षा व सम्मान होगा. बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का यमराज के घर का टिकट कटवा देंगे.
इसे भी पढ़ें- पहले पशुओं का चारा खाया, अब आए तो गरीबों का राशन खा जाएंगे… गया में गरजे CM योगी, विपक्षी दलों पर हमले करते हुए दिया बड़ा बयान
बिहार को भी त्रस्त करने वाले माफिया के आतंक को समाप्त किया
सीएम योगी ने कहा कि एक माफिया ने बिहार को भी त्रस्त किया था. आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ तक उसका आतंक था. वह सपा और राजद का शागिर्द था. उसने लखनऊ में डीजीपी आवास के सामने गरीबों और सरकारी जमीन पर कब्जा कर महलनुमा आवास बना लिया था. सरकार बनी तो हमने पूछा कि सरकारी जमीन पर किसने कब्जा किया है. लोग नाम लेने से डरते थे. हमने जमीन कब्जा मुक्त कराई, उसकी हवेली को धराशायी कराया और वहां गरीबों के आवास बनवाए. आज सुबह वहां गरीबों को आवास उपलब्ध कराया. यह कार्य केवल एनडीए कर सकती है.
यूपी में नौजवान मस्त और माफिया पस्त है
सीएम योगी ने कहा कि एनडीए गठबंधन स्वर्णिम बिहार के लिए आप सभी का समर्थन मांगने आई है. यूपी और बिहार सांझी विरासत को लेकर बढ़ता है. श्रीराम व मां जानकी के अटूट संबंध जैसा ही यूपी व बिहार का संबंध इसी पवित्रता के साथ जुड़ा हुआ है. यूपी में कानून का राज, सबको सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन है. विकास, रोजगार सृजन, निवेश हो रहा है. यूपी में नौजवान मस्त है, माफिया पस्त है. यही बिहार के अंदर भी करना है.
इसे भी पढ़ें- मातम में बदली खुशियांः मामा के साथ बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला युवक, हुआ कुछ ऐसा कि लौटी दोनों की लाश
11 वर्ष में पीएम मोदी ने भारत को दिलाई वैश्विक पहचान
सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाएं भी गिनाईं. फिर कहाकि पिछले 20 वर्ष में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ते देखा है. आज रेल, एयर, मेट्रो कनेक्टिविटी समेत इनलैंड वॉटरवे की कनेक्टिविटी बिहार होते हुए यूपी के काशी और प्रयागराज तक होने जा रही है. बिहार में अब विकास की हर योजनाएं हैं. 11 वर्ष में पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक पहचान दिला दी. बिहार का व्यक्ति देश में कहीं भी चला जाए, यदि उसके पास राशन-आयुष्मान कार्ड है तो वह यूपी-एमपी, गुजरात में भी लाभ ले सकता है.
हमने कराया राम मंदिर का निर्माण
सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ाया तो विरासत का सम्मान भी किया है. योगी ने राजद और कांग्रेस के पार्टनर समाजवादी पार्टी के कारनामे पर भी चर्चा करते हुए कहा, कांग्रेस कहती थी कि राम हुए ही नहीं, राजद ने राम मंदिर के रथ को रोक दिया और समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या को लहुलूहान किया था. हम तब भी बोलते थे कि रामलला हम आएंगे, लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के बाद राममंदिर बनने से कोई नहीं रोक पाया. सीतामढ़ी में भी मां जानकी का मंदिर भी बन रहा है. अयोध्या को सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए 6155 करोड़ रुपये से कॉरिडोर बन रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण का निर्माण हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

