सुरेश परतागिरी, बीजापुर। बीजापुर जिले के तरलागुड़ा थाना अंतर्गत ग्राम आनारम के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ दोपहर से जारी है। वहीं मौके पर DRG, सीआरपीएफ और तारलागुड़ा थाना की टीम मौके पर डटी हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने चारों ओर से नक्सलियों को घेर लिया है और दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, माओवादी गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रभावी अभियानों के तहत सुरक्षा बल लगातार जिले में सघन कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में आज भी सुरक्षा बलों की कई टुकड़ियां क्षेत्र में सक्रिय अभियान पर हैं। अभियान के दौरान फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

