राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाएगी। 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर एमपी समेत देशभर में वंदेमातरम गायन के बड़े आयोजन होंगे। राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।

एमपी सरकार वंदे मातरम की 150वीं जयंती मनाएगी। देश समेत मध्य प्रदेश में वंदे मातरम गायन के बड़े आयोजन किए जाएंगे। सरकार के साथ ही बीजेपी संगठन भी कार्यक्रम आयोजित करेगा। 7 नवंबर को एमपी के 10 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। भोपाल के शौर्य स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन से मिले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. मुरुगन: मुख्यमंत्री ने राज्य की उपलब्धियों से कराया अवगत, इन मुद्दों पर भी की चर्चा

इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश कार्यालय समेत 10 स्थानों पर आयोजन किया जाएगा। 7 नबंवर से 26 जनवरी तक कार्यक्रम चलेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि वंदे मातरम की 150वीं जयंती एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि जब पूरा प्रदेश एक स्वर में वंदे मातरम गाएगा, तब भारत की आत्मा बोल उठेगी। यही हमारी पहचान और यही हमारा गौरव है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H