राजस्थान उपचुनाव: बारां। राजस्थान की राजनीति इस समय अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर गरमाई हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया के समर्थन में प्रचार करते हुए न केवल भजनलाल सरकार के दो साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के राजनीतिक प्रभाव को भी सिरे से खारिज कर दिया.

भाजपा सरकार के दो साल पर हमला
सचिन पायलट ने कहा कि अंता उपचुनाव एक विशेष परिस्थिति में हो रहा है, क्योंकि कोर्ट के फैसले के बाद यह सीट खाली हुई. उन्होंने भजनलाल सरकार के दो साल के कामकाज को विफल बताते हुए कहा कि जनता इस चुनाव में सरकार की नाकामी का हिसाब देगी. पायलट ने आरोप लगाया कि राज्य की मौजूदा सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है.
नरेश मीणा के सवाल पर पायलट का दो टूक बयान
जब पायलट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा – “उपचुनाव कोई भी लड़ सकता है, लेकिन आखिरी फैसला जनता करती है.” उन्होंने कहा कि अंता में असली मुकाबला केवल दो विचारधाराओं – कांग्रेस और भाजपा – के बीच है. उनके इस बयान को कांग्रेस द्वारा तीसरे मोर्चे को नजरअंदाज करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
भाजपा में अंतर्कलह पर तंज
पायलट ने कहा कि अंता सीट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रभाव वाले क्षेत्र में आती है, लेकिन भाजपा में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी खींचतान साफ नजर आई. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा की यह अंतर्कलह कांग्रेस के लिए लाभदायक साबित होगी.
‘जनता की ताकत को कोई नहीं रोक सकता’
पायलट ने स्वीकार किया कि इस उपचुनाव में भाजपा सरकार पूरी ताकत से मैदान में उतरी है—मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री तक प्रचार कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने विश्वास जताया कि “जनता की ताकत को कोई नहीं रोक सकता.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की जीत सुनिश्चित करेंगे. कांग्रेस इस चुनाव को एकता और संगठनात्मक मजबूती के प्रदर्शन के रूप में देख रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

