प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा. जिले के सलखन गांव के गौठान में 14 मवेशियों की मौत मामले में जांजगीर चांपा पुलिस ने संज्ञान लिया है। जिले में पहली बार गौठान में मवेशियों की मौत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और धारा 325 के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांजगीर चांपा जिले के गौठान में लगातार मवेशियों की मौत हो रही है, लेकिन इस मामले में जिला प्रशासन चुप्पी साध रखी है। मवेशियों को बेमौत मरने के लिए गौठान में किसने डाला, इसका भी जवाब देने वाला कोई नहीं है, जिसके कारण लगातार मवेशी काल के गाल में समा रहे हैं. ताजा मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव का है, जहां अलग-अलग दिनों में 14 मवेशियों की मौत हुई है। 6 अक्टूबर को किसी ने पुलिस अधीक्षक को सलखन गांव के गौठान के अंदर कई मवेशियों के मृत होने की सूचना दी थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सहायक उप निरीक्षक के माध्यम से मौका मुआयाना कराया, जिसमें 14 मवेशियों की मौत होने की पुष्टि हुई।

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को यहीं नहीं छोडा बल्कि मृत मवेशियों का पोष्टमार्टम भी कराया और गौठान का निरीक्षण के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि गौठान को चारों ओर से झटका तार से घेरा गया था। गौठान के अंदर ही एक तालाब है, तालाब के मेढ़ के ऊपर और नीचे मवेशी मृत पाए गए हैं, जिसमें 7 मवेशी बैल और 7 मवेशी गाय हैं, जिनकी डाॅक्टरी परीक्षण के बाद दफन भी कराया गया।

गौठान संरक्षक की बड़ी लापरवाही आई है सामने

चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया, 14 मवेशियों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का स्पष्ट मत नहीं आ पाया है, लेकिन इस मामले में गौठान संरक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने धारा 11(1) (क ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।