मनोज यादव, कोरबा। शहर में एक युवक को शराब के लिए पैसे देने से मना करना भारी पड़ गया। बीते मंगलवार रात को अटल चौक गोढ़ी के पास हुई इस घटना में कुछ बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके दोस्त की बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान राहगीरों ने वीडियो बनाकर तमाशा देखा, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया।

जानकारी के अनुसार, निखिल कुमार बंजारे ( उम्र 22 साल) बेनदरकोना का निवासी है। मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे वह अपने दोस्त की बाइक (क्रमांक CG 12 BG 3218) पर अटल चौक स्थित राजकुमार महिलांगे की दुकान के पास बैठा था। तभी आदिल प्रकाश मार्तंड अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और निखिल से शराब के लिए पैसे की मांग की। निखिल ने पैसे देने से इंकार किया, जिससे आरोपियों का गुस्सा भड़क गया।
अलाप और धमकियों के बीच, आदिल और उसके साथी निखिल पर टूट पड़े। आरोप है कि आदिल ने सड़क पर पड़े पत्थर से निखिल के सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच आरोपियों ने सड़क पर खड़ी निखिल की बाइक में आग लगा दी। बाइक देखते ही देखते धूं-धूं कर जलकर राख हो गई।
देखें VIDEO
घटना के समय वहां मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में मशगूल रहे। घायल निखिल किसी तरह बाजार चौक तक पहुंचा और वहां पहुंचते ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया गया।
पीड़ित के परिजनों ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आदिल प्रकाश मार्तंड और उसके अन्य साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह घटना न केवल कानून और सुरक्षा की स्थिति पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आम जनता भी अक्सर आपात परिस्थितियों में मदद करने की बजाय तमाशा देखने में अधिक व्यस्त रहती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

