PM Modi on Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। पहले चरण के मतदान शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से वोट देने की अपील की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी वोटर्स से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।

बता दें कि पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.75 करोड़ वोटर्स करेंगे। वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं। पहले फेज में 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है। 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। सुरक्षा के लिहाज से पोलिंग बूथों पर 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

वोटिंग से पहले बोली BJP- ‘आपके एक वोट से 4 शहरों को मिलेगी मेट्रो’

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार ने मतदान को लेकर मतदाताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की है। पार्टी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “आपके एक वोट से बिहार के 4 नए शहरों को मेट्रो की सौगात मिलेगी.” बीजेपी ने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

जदयू बोली- आपका एक वोट हर ज़िले में इंडस्ट्री लाएगा

एनडीए की सहयोगी और नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- आपका एक वोट हर ज़िले में इंडस्ट्री लाएगा और हर युवा को रोज़गार देगा। विकसित बिहार बनाने के लिए NDA को वोट दें।

जदयू ने एक और ट्वीट किया और लिखा- बिहार उसी को चुनेगा जिसने विकास किया है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m