पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरूवार सुबह 7 बजे से पूरे प्रदेश के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शुरू हो चुकी है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, मतदान के दौरान दानापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 196 पर ईवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान प्रक्रिया बाधित हो गई।

वोटिंग फिर से शुरू हो गई

जानकारी के अनुसार मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिससे मतदान रुक गया। मतदान कर्मियों ने तुरंत सूचना निर्वाचन आयोग को दी, जिसके बाद नई ईवीएम मंगाई गई। तकनीकी टीम की त्वरित कार्रवाई के बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई।

मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा

राज्य में पहले चरण के तहत कुल 3 करोड़ 75 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 1.96 करोड़ पुरुष, 1.79 करोड़ महिला और 1,027 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा।

एक लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार

वहीं, दरभंगा में चुनाव आयोग की निगरानी टीम ने एक युवक को एक लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि यह रकम चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से लाई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

किस्मत आज मतपेटियों में बंद होगी

पहले चरण के मतदान में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनकी किस्मत का फैसला मतदाता आज करेंगे। इनमें कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। प्रमुख सीटों में राघोपुर से तेजस्वी यादव, हसनपुर से तेजप्रताप यादव, मोकामा से अनंत सिंह, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा और परसा से सम्राट चौधरी जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण बनाने के लिए राज्य में 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बलों के जवान तैनात हैं। संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है, वहीं चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की है।

14 नवंबर को आएंगे नतीजे

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे। दानापुर समेत कई इलाकों में शुरुआती तकनीकी दिक्कतों के बावजूद मतदान सुचारू रूप से जारी है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।