मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। राज्य की 121 विधानसभा सीटों के साथ-साथ मुजफ्फरपुर जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है मतदान के इस पहले चरण में जिले के करीब 33 लाख वोटर्स अपने-अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे, जबकि 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
जिलेभर में सख्ती बढ़ा दी
जिले में सुचारु मतदान के लिए प्रशासन ने कुल 4186 मतदान केंद्र बनाए हैं। चुनावी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलेभर में सख्ती बढ़ा दी गई है। सुबह से ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
प्रमुख सीटों पर मुकाबला दिलचस्प
इस बार जिले की कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
साहेबगंज से भाजपा के राजू कुमार सिंह,
गायघाट से जदयू की कोमल सिंह,
औराई से भाजपा के रामा निषाद जैसे चेहरे मैदान में हैं।
किस गठबंधन की कौन-सी सीट
एनडीए की बात करें तो 11 में से 5 सीटों पर भाजपा, 4 सीटों पर जदयू और 2 सीटों पर चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) व उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने मुजफ्फरपुर नगर से रंजन कुमार, औराई से रामा निषाद, साहेबगंज से राजू कुमार सिंह, बरुराज से अरुण कुमार, और कुढ़नी से केदार गुप्ता को टिकट दिया है।
जदयू ने इनको दिया टिकट
जदयू ने कांटी से अजीत कुमार, मीनापुर से अजय कुशवाहा, गायघाट से कोमल सिंह और सकरा से आदित्य कुमार को मैदान में उतारा है। बोचहां से लोजपा (रामविलास) की बेबी कुमारी और पारु से रालोमो के मदन चौधरी उम्मीदवार हैं। वहीं महागठबंधन की बात करें तो राजद 7 सीटों, कांग्रेस 2 सीटों और वीआईपी 2 सीटों पर मैदान में है।
राजद ने इनको दिया टिकट
राजद ने कांटी से इसराइल मंसूरी, पारू से शंकर यादव, साहेबगंज से पृथ्वी नाथ राय, मीनापुर से मुन्ना यादव, कुढ़नी से बबलू कुशवाहा, बोचहां से अमर पासवान, और गायघाट से निरंजन कुमार राय को टिकट दिया है।
प्रत्याशी बनाया है
कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर नगर से विजेंद्र चौधरी और सकरा से उमेश राम को उतारा है, जबकि वीआईपी ने औराई से भोगेंद्र सहनी और बरुराज से इंजीनियर राकेश कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
मुकाबला बेहद रोचक
मुजफ्फरपुर जिले की चुनावी सियासत में इस बार मुकाबला बेहद रोचक और निर्णायक माना जा रहा है। वोटिंग के पहले ही घंटे से जिले में मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे प्रशासनिक हलकों में उत्साह का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

