पटना/मुजफ्फरपुर/सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं। मतदाताओं में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर जबरदस्त जोश है।
पौधा देकर मतदाताओं का सम्मान
मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर इस बार वोटरों को मतदान के बाद पौधा देकर सम्मानित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इस पहल का उद्देश्य वोट और पर्यावरण—दोनों की रक्षा को बढ़ावा देना बताया। मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं से प्रशासनिक अधिकारियों ने अपील की आओ चलो, हम सब मिलकर वोट करने चलते हैं…वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार।
मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे
महिलाएं, बुजुर्ग और पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। कई बूथों पर मतदाता ‘सेल्फी जोन’ में तस्वीरें खिंचवाते दिखे, जिससे मतदान केंद्रों का माहौल उत्सव जैसा हो गया।
मतदाताओं को दिया गया सर्टिफिकेट
वहीं सिवान जिले में मतदान को लेकर सुबह से ही गहमागहमी बनी रही। मतदान करने पहुंचे लोगों को जिला प्रशासन की ओर से सर्टिफिकेट देकर बधाई दी गई। सिवान के कई मतदान केंद्रों पर युवाओं और महिलाओं की भागीदारी खास तौर पर देखने को मिली। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस बार संपूर्ण मतदान, बेहतर बिहार” थीम पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है।
पहले चरण के लिए मतदान तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
पटना में बना मुख्य नियंत्रण कक्ष
राजधानी पटना स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किया गया है, जहां से राज्य के सभी जिलों में हो रहे मतदान की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। कंट्रोल रूम में सुरक्षा, मतदान प्रतिशत और तकनीकी गड़बड़ियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा
बिहार में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मतदान के इस महापर्व में प्रशासन की ओर से जागरूकता के साथ-साथ सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था भी की गई है। लोग गर्व के साथ कह रहे हैं
वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार।
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

