सोहराब आलम, मोतिहारी पूर्वी चंपारण। जिले के मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के बीच राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता पर बड़ी कार्रवाई हुई है। छतौनी थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में देवा गुप्ता और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

चुनाव प्रचार किया जा रहा था

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम छतौनी थाना क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की टीम ने जांच के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर लगी एलईडी स्क्रीन और हाई साउंड हॉर्न वाले प्रचार वाहनों को पकड़ा। इन वाहनों से बिना अनुमति के चुनाव प्रचार किया जा रहा था। प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों एलईडी गाड़ियों को जप्त कर लिया।

कोई अनुमति नहीं ली गई थी

जांच में पाया गया कि इन प्रचार वाहनों के उपयोग के लिए चुनाव आयोग से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद छतौनी थाना में राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का प्रचार या जुलूस नहीं निकाला जा सकता। प्रशासन ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सख्त निगरानी की जा रही है। छतौनी थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर वाहनों की जब्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

समर्थकों में हलचल मच गई

वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता, जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं, इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के बाद उनके समर्थकों में हलचल मच गई है। पूर्वी चंपारण में 11 नवंबर 2025 को मतदान होना है और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवारों को प्रचार से जुड़ी गतिविधियों में अनुमति नियमों का पालन अनिवार्य किया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में किसी भी उम्मीदवार या पार्टी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।