सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में सीवान एक बार फिर सुर्खियों में है। रघुनाथपुर के प्रतापपुर गांव में पूर्व सांसद और राजद के कद्दावर नेता स्वर्गीय मोहम्मद शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन ने अपने भतीजे और राजद प्रत्याशी ओसामा शहाबुद्दीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओसामा चुनाव जीतेंगे तो अपने पिता की तरह विकास करेंगे।
कामों को याद करते
गयासुद्दीन ने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि शहाबुद्दीन पर जो आरोप लगाए गए, उनमें सच्चाई नहीं है। उन्होंने दावा किया कि शहाबुद्दीन हमेशा गरीबों और दबे-कुचले लोगों की मदद के लिए खड़े रहे। आज भी सीवान के लोग उनके कामों को याद करते हैं।
हिम्मत से लोगों की सेवा करेंगे
उन्होंने आगे कहा ओसामा मतलब होता है बहादुर। वह अपने पिता की तरह ईमानदारी और हिम्मत से लोगों की सेवा करेंगे। हम सबको उम्मीद है कि जनता ओसामा पर भरोसा जताएगी और उन्हें जीत दिलाएगी।
युवाओं के लिए नई उम्मीद
गयासुद्दीन ने गांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ओसामा युवाओं के लिए नई उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि ओसामा राजनीति में नए हैं लेकिन उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता है। जिस तरह शहाबुद्दीन ने अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया था, उसी राह पर ओसामा भी आगे बढ़ेंगे।
चुनावी हलचल तेज
रघुनाथपुर और आसपास के इलाकों में ओसामा के समर्थन में माहौल बनता दिख रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शहाबुद्दीन परिवार की लोकप्रियता अब भी बरकरार है। गयासुद्दीन का यह बयान उस समय आया है जब चुनावी हलचल तेज हो चुकी है और सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों के प्रचार अभियान को धार देना शुरू कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

