India vs South Africa Test Series: टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद जिस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था. उसे फिर इग्नोर कर दिया गया. ये वही खिलाड़ी है, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ था, लेकिन प्रदर्शन नहीं कर पाया था. लेकिन घर लौटने के बाद उसने रणजी ट्रॉफी में रनों की बारिश की थी.

India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है. 14 से 26 नवंबर के बीच होने वाली इस सीरीज में पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स और दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे एक स्टार खिलाड़ा का दिल टूट गया है. उसे बड़ा झटका मिला है. अब लग रहा है कि उसका करियर खत्म हो सकता है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने उसे पूछा तक नहीं.

रणजी में तूफान मचा दिया, फिर भी चयनकर्ता नहीं पिघले

हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के स्टार बैटर करुण नायर हैं, जो इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में उन्होंने अपनी चार पारियों में 73, 8, 174* और 233 की पारी खेलकर गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है. इसके बाद भी करुण को टीम इंडिया में नहीं चुना गया. कहने को भारतीय क्रिकेट ‘फॉर्म’ देखकर चयन का दावा करता है, मगर करुण नायर के साथ कहानी बिल्कुल उलटी हो गई. BCCI ने उन्हें नजरअंदाज कर ऐसा संदेश दिया मानो उनका टेस्ट करियर अब खत्म हो चुका हो.

इंग्लैंड दौरे ने बिगाड़ दिया खेल

करुण को टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर 8 साल बाद मौका मिला था, लेकिन ये मौका उनका करियर संभालने के बजाय और मुश्किल बन गया. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में बिना लय और बिना बड़े स्कोर के करुण सिर्फ छोटे-छोटे प्रयास करते रहे. उनकी 8 पारियां कुछ 0, 20, 31, 26, 40, 14, 57 और 17 इस तर रही हैं. वो एकमात्र फिफ्टी जमा पाए थे.

तिहरा शतक लगा चुके हैं करुण नायर

करुण नायर के नाम 10 टेस्ट मैचों में 500 प्लस रन हैं. वो तिहरा शतक लगा चुके हैं. 2017 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 की ऐतिहासिक पारी खेली थी. वो भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बैटर हैं. टेस्ट में उनका औसत 40 प्लस का है, इसके बाद भी 33 साल के करुण नायर के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद होते दिख रहे हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India for Test series against South Africa)

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच – 14-18 नवंबर, सुबह 9.30 बजे, कोलकाता
दूसरा टेस्ट मैच – 22-26 नवंबर, सुबह 9.30 बजे, गुवाहाटी.