अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब मामूली बात पर भी जानलेवा हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार कार्रवाई और सख्ती के बावजूद अपराधों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला धनपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां सट्टा पर्ची को लेकर हुए विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। 

READ MORE: फॉरेस्ट का ऑपरेशन चेकबुड: शारिक मछली के रिश्तेदार के घर से लाखों की इमारती लकड़ी सागौन जब्तस फर्नीचर बनाने का औजार जब्त

जानकारी के अनुसार, धनपुरी के पुराने थाने के पास कच्छी मोहल्ला निवासी गंगा सिंह किराना दुकान पर सामान लेने गए थे। इस दौरान उन्होंने दुकान संचालक संतोष गुप्ता से मज़ाकिया लहजे में पूछ लिया कि क्या वह सट्टा पर्ची काटते हैं। बस इतना सुनना था कि संतोष गुप्ता और उसका भतीजा आदित्य गुप्ता आग बबूला हो गए। दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि लोहे की रॉड से गंगा सिंह पर हमला कर दिया गया। 

READ MORE: ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में मिलावटी प्रसाद पर कार्रवाईः 2.53 लाख का मावा पेड़ा व मिल्क केक जब्त, दुकान सील

हमले में गंगा सिंह का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं, घायल अवस्था में उन्होंने धनपुरी थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों संतोष गुप्ता और आदित्य गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296(ए), 115(2), 351(3), 324(4) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सट्टा व अन्य अवैध कारोबार खुलेआम चल रहे हैं, जिससे आए दिन झगड़े और घटनाएं सामने आ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके। वहीं इस पूरे मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो का कहना है कि मारपीट का एक मामल सामने आया है जिस पर पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H