भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत आज भोजपुर जिले में मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह भी अपने गृह जिले भोजपुर में वोट डालने पहुंचे।
उज्जवल भविष्य के लिए मतदान करे
मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर व्यक्ति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान करे।
विकास की नई दिशा पकड़ी
भोजपुरी सिनेमा से राजनीति में आए पवन सिंह ने कहा कि बिहार ने पिछले कुछ वर्षों में विकास की नई दिशा पकड़ी है और यह प्रक्रिया तभी जारी रहेगी जब लोग स्थिर और मजबूत सरकार को वोट देंगे। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
पवन सिंह के मतदान केंद्र पहुंचते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। वहीं उन्होंने लोगों को संयम और शांति से मतदान करने की सलाह दी।
सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ
बता दें कि भोजपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। पहले चरण में राज्य की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है। बिहार भर में मतदाता विकास और सुशासन के मुद्दे को लेकर उत्साहपूर्वक वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

