कुंदन कुमार, पटना। Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। सुबह 9 बजे तक राज्यभर में औसतन 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
तेज प्रताप ने हर वोट को बताया महत्वपूर्ण
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार की जनता को अपना वोट जरूर देना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है। वहीं, मां राबड़ी द्वारा जीत का आशीर्वाद देने पर उन्होंने कहा कि, माता-पिता का आशीर्वाद अलग जगह हैं और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।
वोट देने साथ पहुंचा था लालू परिवार
बता दें कि इससे पूर्व लालू प्रसाद यादव के परिवार ने पटना के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट किया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपना वोट डाला। इस दौरान तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव और राजद सांसद मीसा भारती व रोहिणी आचार्य भी वोट देने पहुंची थी।
राबड़ी ने दोनों बेटों को दिया जीत का आशीर्वाद
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को जीत का आशीर्वाद दिया। राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरे दोनों बेटे जनता की सेवा कर रहे हैं, जनता का प्यार उन्हें जरूर मिलेगा।’ उनके इस बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि भले ही दोनों भाइयों के राजनीतिक रास्ते थोड़े अलग हों, लेकिन मां के आशीर्वाद और परिवार के भावनात्मक समर्थन में कोई कमी नहीं है।
लालू ने परिवार और पार्टी से निकाला था बाहर
बता दें कि अनुष्का यादव प्रकरण के बाद से तेज प्रताप यादव पार्टी (राजद) और परिवार से बाहर हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल किया था, जिसके बाद अब उन्होंने खुद की पार्टी जन शक्ति जनता दल बनाई है। तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां राजद ने मौजूदा विधायक मुकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

