Bihar Election-2025 Voting Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का 5 घंटा खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक लगभग 27 प्रतिशत वोटिंग की खबर है। वोटिंग के बीच एनडीए और महागठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच लखीसराय से बूथ कैप्चरिंग (Booth capturing in Lakhisarai) की खबर सामने आई है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव में बूथ कैप्चरिंग की खबर आई है। इसके बाद SP अजय कुमार दलबल के साथ बूथ कैप्चरिंग वाली जगह पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के विधानसभा क्षेत्र लखीसराय के हलसी प्रखंड के खुडयारी गांव की बूथ संख्या 404, 405 पर बूथ कैपचरिंग की खबर पर SP अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे। खुडयारी गांव में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि SP ने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है।

दरभंगा में रोड नहीं तो वोट नहीं पर अड़े ग्रामीण
दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सुघराईन गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है, रोड नहीं तो वोट नहीं। जिसको लेकर सीओ गोपाल पासवान,बीडीओ प्राभा शंकर मिश्रा जीविका के बीपीएम अन्नू कुमारी लोगों को समझाने पहुंचे।
दानापुर-मधेपुरा-राघोपुर में ईवीएम खराब
दानापुर के बूथ नंबर 196 में ईवीएम खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई है। आधे घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुई। बख्तियार पुर के बूथ नंबर 316 में ईवीएम खराब हुई, इसकी वजह से मतदान केंद्र में लंबी कतार देखने को मिल रही है। राघोपुर में एक बूथ पर ईवीएम खराब होने पर मतदान रोका गया।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

