सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के तहत आज रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस मौके पर ओसामा ने कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय मोहम्मद शहाबुद्दीन की विरासत को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करूंगा। यह चुनाव मेरे लिए राजनीति का नहीं बल्कि जनता की सेवा का संकल्प है।

परिवार पर भरोसा जताया

सुबह से ही प्रतापपुर मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। समर्थक ओसामा शहाब के आगमन पर नारे लगाते दिखे। ओसामा शहाब ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीवान की जनता ने हमेशा मेरे परिवार पर भरोसा जताया है। मैं इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा। यह चुनाव विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। जनता अब जात-पात नहीं, काम की राजनीति चाहती है।

आरोप लगाए गए थे

उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता पर जो आरोप लगाए गए थे, वे राजनीतिक साजिश का हिस्सा थे। मेरे पिता ने सीवान में जो विकास कार्य किए वे आज भी गवाह हैं। मैं उसी रास्ते पर चलकर अपने क्षेत्र को बिहार का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना चाहता हूं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी। वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि “ओसामा युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं और अपने पिता की तरह लोगों के बीच रहते हैं। उनसे काफी उम्मीदें हैं।

इस बार मुकाबला दिलचस्प

रघुनाथपुर सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प है। एक ओर राजद के ओसामा शहाब, तो दूसरी ओर एनडीए के उम्मीदवार मैदान में हैं। स्थानीय मतदाता भी खुलकर कह रहे हैं कि इस बार विकास और रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है।

शांतिपूर्ण ढंग से चल रही

ओसामा शहाब ने वोट डालने के बाद कहा सीवान की जनता मुझे अपने बेटे की तरह मानती है। अब वक्त है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। बिहार में नई राजनीति की शुरुआत हो चुकी है अब काम की बात होगी, वादों की नहीं। जैसे-जैसे मतदान आगे बढ़ रहा है, सीवान में रघुनाथपुर विधानसभा की सीट पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह से ही इस क्षेत्र में मतदान प्रतिशत उत्साहजनक रहा। प्रशासन ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।