मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे में एक पेट्रोल पंप पर घटतौली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बाइक सवार ग्राहक ने अपनी बाइक में 250 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन जब उसे शक हुआ तो उसने पंप मालिक से शिकायत की। मालिक ने बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर पैमाने से नापा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। टंकी में मात्र 100 रुपये से भी कम का पेट्रोल था! यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
READ MORE: 12 दिन से लापता मंदिर के पुजारी का जंगल में मिला शव: जंगली जानवर के हमले की आशंका, पुलिस को हत्या का भी शक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप कर्मचारी ने ग्राहक से 250 रुपये तो वसूल लिए, लेकिन टंकी में कम तेल डाला। जब यह बात सामने आई तो गुस्साए पेट्रोल पंप मालिक ने अपने ही कर्मचारी को दो जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। मालिक का गुस्सा देखते ही बनता था, क्योंकि इस तरह की धांधली से पंप की बदनामी हो रही थी।ग्राहक का कहना था कि पेट्रोल डालते समय उसे कर्मचारी पर शक हो गया था। उसने तुरंत पंप मालिक को बुलाया और पूरी जांच करवाई। बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर जब मापा गया तो सिर्फ 90-100 रुपये के आसपास का तेल निकला। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। किसी ने देर न करते हुए वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
READ MORE: Bhopal Love Jihad: बिलाल ने दिनेश बनकर हिंदू महिला से की दोस्ती, बनाए शारीरिक संबंध, सच्चाई पता चलने पर पीड़िता ने बनाई दूरी तो घर में घुसकर जबरन किया दुष्कर्म
वीडियो में पंप मालिक कर्मचारी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं, “ये क्या कर रहा है तू? ग्राहक से पैसे तो पूरे ले लिए, तेल कम डाला!” इसके बाद मालिक ने कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि पेट्रोल-डीजल में घटतौली का यह खेल पंप मालिकों की मिलीभगत या उनकी मर्जी के बिना संभव नहीं है। मालिक की जानकारी के बिना मशीन में छेड़छाड़ मुश्किल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

