Mahindra RBL Bank Block Deal: गुरुवार की सुबह शेयर बाजार में अचानक हलचल मच गई जब RBL Bank के शेयर 2.5% की छलांग लगाकर ₹332 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए. निवेशकों के बीच चर्चा थी कि ऑटोमोबाइल दिग्गज Mahindra & Mahindra (M&M) ने बैंक में अपनी पूरी 3.45% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के ज़रिए बेच दी है. इस सौदे का कुल मूल्य लगभग ₹678 करोड़ बताया जा रहा है. महिंद्रा का यह एग्जिट चौंकाने वाला इसलिए है क्योंकि कंपनी ने यह निवेश सिर्फ एक साल पहले, जुलाई 2023 में किया था.

Also Read This: Orkla IPO Listing: धमाकेदार शुरुआत के बाद फिसला शेयर, निवेशकों की चमक हुई फीकी

Mahindra RBL Bank Block Deal
Mahindra RBL Bank Block Deal

सालभर में 64% का मुनाफा, फिर क्यों निकले महिंद्रा?

जानकारी के मुताबिक ब्लॉक डील के दौरान 2.11 करोड़ शेयर लगभग ₹321 प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए. यही शेयर महिंद्रा ने पिछले साल ₹197 प्रति शेयर की दर से खरीदे थे, यानी एक साल में करीब 64% का मुनाफा. लेकिन सवाल उठता है, जब निवेश पर इतना शानदार रिटर्न मिला, तो फिर अचानक बाहर निकलने की वजह क्या थी?

कंपनी प्रबंधन पहले ही साफ कर चुका था कि यह निवेश सिर्फ सेक्टर की समझ बढ़ाने के लिए किया गया है, न कि लंबी हिस्सेदारी के इरादे से. M&M के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने अगस्त 2023 में कहा था “इस हिस्सेदारी से हमें बैंकिंग सेक्टर की कार्यप्रणाली समझने में मदद मिलेगी, लेकिन आगे हिस्सेदारी बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.”

Also Read This: Safecure IPO Listing: नाम ‘सेफ’, लेकिन निवेश बना असुरक्षित! ₹102 का शेयर लिस्टिंग पर ही 24% टूटा

एमिरेट्स एनबीडी का एंट्री गेम, डील के पीछे की बड़ी कहानी

महिंद्रा की यह बिक्री ऐसे वक्त पर हुई जब RBL Bank ने हाल ही में Emirates NBD Bank PJSC के बड़े निवेश को मंजूरी दी है. यूएई आधारित इस बैंक ने ₹280 प्रति शेयर की दर से 60% हिस्सेदारी के लिए लगभग ₹26,853 करोड़ (3 बिलियन डॉलर) तक के निवेश पर सहमति जताई है.

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि महिंद्रा का एग्जिट इस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट के ठीक पहले एक टाइमिंग मूव था, यानी मुनाफा बुक कर निकल जाना.

निवेशकों के लिए संकेत, क्या अब भी मौका बाकी है? (Mahindra RBL Bank Block Deal)

भले ही महिंद्रा ने कदम पीछे खींच लिए हों, लेकिन RBL Bank के शेयर लगातार मजबूती दिखा रहे हैं. पिछले छह महीनों में स्टॉक 63% तक चढ़ चुका है और साल की शुरुआत से अब तक दोगुना हो चुका है.

एमिरेट्स एनबीडी के निवेश ने बाजार में नया भरोसा जगाया है कि बैंक जल्द ही ग्रोथ के अगले फेज में प्रवेश करेगा. बाजार जानकारों के अनुसार, “महिंद्रा का जाना शायद बैंकों के लिए नई कहानी की शुरुआत भर है.”

Also Read This: सेंसेक्स की चाल ने पलटा पूरा खेल: सुबह दिखी तेजी, फिर बिखरने लगे स्टॉक, मेटल शेयरों में गिरावट, IT में खरीदारी