IND vs SA Test Series: भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया जिस खिलाड़ी का इंतजार कर रहे थे, वो लौट आया है. ये वही खिलाड़ी है, जो क्रीज पर आते ही तबाही मचाता है. फॉर्मेट कोई भी हो, उसे फर्क नहीं पकड़ा. उसका काम है तूफानी अंदाज में खेलना और विरोधी टीम के गेंदबाजों के होश उड़ा देना है. अब वो अपना यही काम करेगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में, जो 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में, जबकि दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. 5 नवंबर को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.
टीम इंडिया में लौटने वाले इस खतरनाक बल्लेबाज का नाम ऋषभ पंत है, जिन्होंने 4 महीने यानी करीब 250 दिन बाद टीम में वापसी की है. वो इंग्लैंड दौरे के आखिरी टेस्ट में चोटिल हो गए थे. मैनचेस्टर टेस्ट में उनके पैर पर गेंद लगी थी, जिससे वो फ्रैक्चर हो गया था, लिहाजा उन्हें आराम करना पड़ा, लेकिन अब पंत पूरी तरह फिट हैं और वापस मैदान में उतरने के लिए तैयार भी. खास बात ये है कि सेलेक्टर्स ने ना सिर्फ उन्हें टीम में चुना है बल्कि उपकप्तान भी बनाया है. यानी जिम्मेदारी भी ज्यादा और इरादे भी बड़े.
क्यों उड़ेंगे गेंदबाजों के होश?
अब सवाल ये है कि आखिर गेंदबाजों के होश क्यों उड़ेंगे? तो जान लीजिए कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का मतलब बदल देते हैं. बाकी बल्लेबाज जहां लंबे समय तक टिकने की सोचते हैं, पंत गेंदबाजों की धुनाई का प्लान बनाते हैं. स्पिन हो या तेज गेंदबाज, पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी को नहीं छोड़ते. अगर वो एक बार क्रीज पर जम गए, तो चौके-छक्कों की बरसात होना तय होती है. यही वजह है कि उनकी वापसी को टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार माना जा रहा है.
क्यों खास हैं ऋषभ पंत, कैसा है उनका करियर?
ऋषभ पंत का घर और बाहर दोनों जगह बढ़िया रिकॉर्ड रहा है. वो खासकर विदेशों में भी मैच जिताने वाले खिलाड़ी साबित हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसे कठिन दौरे पर शतक लगाना कोई आसान बात नहीं, लेकिन पंत ने ये कर दिखाया है. टीम इंडिया के लिए पंत 47 टेस्ट मैचों में 44.51 की बेहतरीन औसत से 3427 रन बना चुके हैं. पंत के नाम 8 शतक और 18 अर्धशतक भी दर्ज हैं. उनका बेस्ट स्कोर 159 रन है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पूरा स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

