RJD Big Claim Against BJP-LJP: बिहार चुनाव- 2025 (Bihar Election) के पहले फेज के लिए वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 11 बजे तक 27.65 फीसदी वोटिंग हुई है। वोटिंग के बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने बड़ा दावा किया है। राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर बड़ा दावा करते हुए लिखा कि- बिहार चुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं। JDU के समर्थक ही बीजेपी और लोजपा को वोट नहीं दे रहे हैं। इस बार तेजस्वी सरकार आने से कोई नहीं रोक सकता।

आरजेडी ने एनडीए पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया- ‘रुझान आने शुरू… अंदर के मतभेद का अंडर करंट अब सामने आने लगा है। JDU वाले BJP, LJP को वोट नहीं डाल रहे हैं। BJP, LJP वाले JDU को वोट नहीं डाल रहे हैं। अपने-अपने षड्यंत्र, अपनी-अपने महत्वाकांक्षाएं, अपने-अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार. इस सिरफुटव्वल और घात भीतरघात में अपना वोट आपको बर्बाद नहीं करना है।

वोटिंग स्लो करवाने के लिए बूथों पर काटी जा रही बिजलीः राजद

दूसरी तरफ आरजेडी ने आरोप लगाया है कि प्रथम चरण की वोटिंग के बीच में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। उसने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस धांधली पर संज्ञान लिया जाए।

दिल्ली से निगरानी कर रहा चुनाव आयोग, कंट्रोल रूम में पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ, चुनाव आयोग के निगरानी कक्ष से बिहार विधानसभा चुनावों की निगरानी कर रहे हैं। दरअसल, पहली बार 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए है, जिसके जरिए निगरानी हो रही है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m