Bihar Election Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने बूथ केंद्र पर पहुंच रहे हैं। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच दरभंगा की अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने का बड़ा बयान सामने आया है।

जीत का हो रहा एहसास- मैथिली ठाकुर

अलीनगर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने प्रथम चरण के मतदान पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं देख रही हूं कि बहुत सारे लोग घरों से बाहर निकलकर सुबह ही मतदान कर रहे हैं। मतदान सुविधा के अनुसार हो, सभी को कोई परेशानी ना हो… मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। मुझे मतदाताओं के प्रेम से अभी से जीत का एहसास हो रहा है।

सुबह 11 बजे तक किस सीट पर कितना मतदान?

पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण में छह नवंबर को सुबह 11 बजे तक कुल औसत मतदान प्रतिशत 27.65% दर्ज किया गया। मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया। इनमें बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ है।

ये भी पढ़ें- दरभंगा में मतदान के बीच पत्नी संग धरने पर बैठ गए जन सुराज प्रत्याशी आरके मिश्रा, BJP विधायक पर लगाया गंभीर आरोप