एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. लेकिन अब दोनों ने अपनी राहें जूदा कर लिया है. दोनों का रिश्ता टूट गया है और कपल का तलाक होने वाला है. वहीं, अब तलाक की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और अब उन्होंने फैंस को बड़ी खुशखबरी किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो 9 साल बाद फिर से टीवी में वापसी कर रही हैं.

इस सीरियल से माही विज का होगा कमबैक

बता दें कि माही विज (Mahhi Vij) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि वो टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने वाली हैं. 9 साल के ब्रेक के बाद वो कलर्स के शो ‘सहर होने को है’ में नजर आने वाली हैं. अपने लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने ये भी शेयर किया कि वो जल्द ही अपने इस नए प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. अपने वीडियो में सेट की झलकियां दिखाते हुए उन्होंने बताया कि नए शो में वो एक टीनएजर की मां का रोल प्ले करने वाली हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

अपने व्लॉग में माही विज (Mahhi Vij) ने कहा- ‘हम लखनऊ में बचे हुए सीन का बैकलॉग पूरा करने वाले हैं. आज हम कुछ पैचवर्क करेंगे. मुझे अपने बच्चों को छोड़ कर आने का गिल्ट महसूस हो रहा है. जब मैं वापस आना चाहती थीं तब मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था और मैं इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई कर रही थी. लेकिन मुझे फिर से एक्टिंग करनी थी.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

जय भानुशाली ने गिफ्ट की महंगी लिपस्टिक

बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में देखने को मिला था कि कपल शादी के 14 साल बाद अलग होने वाले हैं. कई रिपोर्ट्स में तो ये तक दावा कर दिया गया कि माही विज (Mahhi Vij) ने अपने पति से 5 करोड़ की एलिमनी डिमांड की है. अपने इस व्लॉग में एक्ट्रेस ने जय भानुशाली (Jay Bhanushali) संग तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है. माही विज ने बताया कि जय जापान से उनके लिए क्रिश्चियन डियोर की लिपस्टिक लेकर आए हैं.