Election Commission On RJD Allegations: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान बीच आरजेडी ने महागठबंधन के मजबूत बूथों में जानबूझकर बिजली काटने का आरोप लगाया है। राजद ने कहा कि मतदान की गति धीमी करने के लिए ऐसा किया गया है। पार्टी ने इसे धांधली और साजिश बताते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। राजद के आरोपों पर चुनाव आयोग की भी प्रतिक्रिया आ गई है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजद के आरोपों को भ्रामक और निराधार बताया है।
राजद के आरोप पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने प्रतिक्रिया देते हुए RJD के दावों को पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया। आयोग के बयान में कहा कि बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान जारी है। भारत निर्वाचन आयोग पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।
सीईओ कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या झूठे प्रचार से जनता को भ्रमित करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है। इस बीच, दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बावजूद मतदाता मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और आयोग का कहना है कि मतदान प्रतिशत में लगातार सकारात्मक वृद्धि दर्ज की जा रही है।
राजद ने क्या आरोप लगाया है
दरअसल राजद ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि- प्रथम चरण की वोटिंग के बीच में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। उसने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस धांधली पर संज्ञान लिया जाए। राजद के आरोपों पर तुरंत रिप्लाई देते हुए आयोग ने इसे भ्रामक करार दिया।
दिल्ली से निगरानी कर रहा चुनाव आयोग, कंट्रोल रूम में पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी के साथ, चुनाव आयोग के निगरानी कक्ष से बिहार विधानसभा चुनावों की निगरानी कर रहे हैं। दरअसल, पहली बार 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गए है, जिसके जरिए निगरानी हो रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

