सीवान। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। सीवान जिले में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने सलेमपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
शांतिपूर्ण माहौल में मतदान
वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री मंगल पांडे ने कहा पूरे सीवान जिले में लोग बहुत उत्साह के साथ अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। हर वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में भाग ले रहे हैं और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर रहे हैं। यह बिहार के बदलते राजनीतिक और सामाजिक परिवेश की निशानी है। मंगल पांडे ने कहा कि इस बार जनता विकास के मुद्दे पर मतदान कर रही है। लोग अब जाति या क्षेत्रवाद नहीं बल्कि सड़क, बिजली, रोजगार और सुशासन के लिए वोट दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई दिशा पाई है।
बेहद मजबूत स्थिति में
एनडीए की स्थिति पर सवाल पूछे जाने पर मंत्री ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा एनडीए पूरे बिहार में बेहद मजबूत स्थिति में है। लोग नीतीश कुमार के काम से संतुष्ट हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा करते हैं। पहले चरण में जिस तरह का मतदान हो रहा है, उससे यह साफ है कि बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है।
व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई
सीवान जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिला और युवा मतदाताओं में भी खासा उत्साह नजर आया। प्रशासन की ओर से मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
बाहर निकलें और वोट करें
मंगल पांडे ने अंत में अपील की हर मतदाता को लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेना चाहिए। एक-एक वोट बिहार के भविष्य को तय करेगा इसलिए सभी लोग बाहर निकलें और वोट करें। सीवान में अब तक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और लोगों में ‘वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार’ का उत्साह साफ झलक रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

