पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर सियासी घमासान जारी है. राज्य में सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और इसकी प्रमुख मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ममता बनर्जी ने साफ चेतावनी दी है कि अगर SIR क् तहत मतदान सूची से नाम काटे गए तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा. वहीं, सियासी बयानी जंग के बीच बुधवार को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पहुंचे और उनको एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपा.

BLO ने खुद मुख्यमंत्री के हाथ में सौंपा फॉर्म

जानकारी के मुताबिक, बीएलओ ने ममता बनर्जी के निर्धारित बूथ के तहत उनके आवास पहुंचकर औपचारिक रूप से फॉर्म उपलब्ध कराया. परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है कि बीएलओ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और फॉर्म उनके आवास स्थित कार्यालय में जमा कराया गया. फॉर्म भरे जाने के बाद बीएलओ इसे लेने भी जाएंगे. बीएलओ जब सीएम को एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने पहुंचे थे, तब एक दिलचस्प वाकया भी हुआ. हुआ यह कि एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने बीएलओ जब सीएम ममता के घर पहुंचे, सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक दिया.

सुरक्षाकर्मियों ने बीएलओ से एन्यूमरेशन फॉर्म उनको ही दे देने के लिए कहा, लेकिन बीएलओ ने इससे इनकार कर दिया. बीएलओ ने सीएम के घर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों को चुनाव आयोग के नियमों का हवाला दिया और स्पष्ट कहा कि फॉर्म केवल मुख्यमंत्री को ही सौंपा जाएगा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बीएलओ की सुरक्षा जांच की और फिर उनको मुख्यमंत्री के घर वाले कार्यालय भेजा गया, जहां सीएम ममता ने खुद एन्यूमरेशन फॉर्म स्वीकार किया और बीएलओ से कहा कि इसे भरने के बाद उनको सूचित किया जाएगा.

ममता ने एसआईआर के खिलाफ की थी रैली

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने एसआईआर के विरोध में कोलकाता में बड़ी रैली की थी. ममता बनर्जी ने कोलकाता में SIR को ‘साइलेंट, इनविजिबल रिगिंग’ बताते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत है. एसआईआर के मुद्दे पर सत्ताधारी टीएमसी और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने हैं.

इन सबके बीच बीएलओ के सीएम ममता के घर पहुंच एन्यूमरेशन फॉर्म सौंपने को वोटर्स के लिए भी एक संदेश की तरह देखा जा रहा है. खासकर तब, जब टीएमसी की सबसे बड़ी नेता खुद लोगों से एसआईआर के विरोध का आह्वान कर चुकी हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m